गोलाघाट के मनीष कुमार गुप्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के
प्रदेश महासचिव बने
गोलाघाट, 10 मार्च । राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो सम्पूर्ण भारत में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत हैं और लोगों को उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने में सहयोग करता आ रहा है । संस्था के माध्यम से हजारों शासकीय कर्मचारियों , महिलाओं , बच्चे एवं पीड़ित परिवारों को न्याय मिल चुका है । इस बीच गोलाघाट निवासी मनीष कुमार गुप्ता को उनके समाज के प्रति समर्पण, योग्यता एवं अनुभव कौशल को देखते हुए ब्यूरो के असम प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष कुमार कानू की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय सदस्यता अधिकारी संदीप कुमार के समर्थन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर कुमार ने मनीष कुमार गुप्ता को असम प्रदेश महासचिव यूथ विंग का दायित्व सौंपा है । बताते चलें कि मनीष कुमार गुप्ता लंबे समय से विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं। और आज अपने अभिवादन के दौरान कहा कि संस्था ने जो जिम्मेदारी मेरे कंधों पर दी है, उसे मैं पूरी निष्ठा , तन्मयता एवं लगन के साथ निर्वाहन करूंगा । श्री गुप्ता के उक्त उपलब्धि पर ब्यूरो के स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल व्याप्त है और गोलाघाट ब्यूरो के जिला महासचिव सरोज कुमार गुप्ता ने असमिया फुलाम गमछे से उनका अभिनंदन किया और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की । इस मौके पर ब्यूरो के प्रदेश युवा अध्यक्ष सन्तोष कुमार कानू, जिला उपाध्यक्ष अम्बरीश शर्मा,जिला महासचिव सरोज कुमार गुप्ता , मीडिया प्रभारी बृजमनी पांडेय, संजीव प्रजापति एवं सदस्य क्रमशः राजीव रविदास, विकास साह, अभिलाष हाजरिका, आनन्द गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता, विशाल रजक एवं अनित्य सरकार उपस्थित थै।
Sanjib Kumar Prajapati Report
NORTHEAST NEWS INDIA