राष्ट्रीय मानव अधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो गोलाघाट जिला संस्था द्वार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया
गोलाघाट, 28, फरवरी । राष्ट्रीय मानव अधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो गोलाघाट जिला संस्था द्वारा आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। आज के इस कार्यक्रम की शुरुवात विशेष अतिथि एवम संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार कानू जी ने संस्था का परिचय एवम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में जानकारी देकर उपस्थित सदस्य एवम छात्रों को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में गोलाघाट टाउन हिंदी हाई स्कूल के ५ और गोलाघाट रिलायंस जूनियर कॉलेज के ५ छात्र एवम छात्राओं को ए पी जे अब्दुल कलाम सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया और मिठाई के पैकेट भी प्रदान किए गए।
उपस्थित छात्रों ने इस सम्मान को बहुत ही हर्ष के साथ ग्रणन कर आने वाले दिनों में और भी अच्छे परिणाम लाने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा किए गए आज के इस कार्यक्रम की स्कूल तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार कानू ,प्रदेश अधिवक्ता कमलजीत कौर ,जिला अध्यक्षा रशिता जैशवाल,जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अंबारिश शर्मा,जिला सचिव गायत्री बरुआ,ब्लॉक अध्यक्षा रीना जलान,जिला मीडिया प्रभारी सोनेश्वर बारहोई, बृजमणि पांडे, मोयुराखी कोलिता,जिला पेट्रोन पवित्र बरुआ, सक्रिय सदस्य उषा जैन,सरला बजाज और विकाश शाह उपस्थित थे।
गोलाघाट से संजीव कुमार
NORTHEAST NEWS INDIA