11 April, 2021
आगामी होने वाली चैती छठ महापर्व को लेकर विचार-विमर्श
अखिल असम भोजपुरी परिषद गोलाघाट नगर अंचलिक समिति द्वारा आज गोलाघाट नगर की हरगौरी विवाह भवन के प्रंगन में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में आगामी होने वाली चैती छठ महापर्व को लेकर विचार-विमर्श किया गया और कमेटी द्वारा सिद्धांत लिया गया की अखिल असम भोजपुरी परिषद नगर समिति द्वारा धनशिरि घाट में पूरी व्यवस्था के साथ चैती छठ महापर्व मनाई जाएगी।
गोलाघाट से संजीव कुमार प्रजापति रिपोर्ट नॉर्थ ईस्ट न्यूज इंडिया
No comments:
Post a Comment
Welcome Northeast News India