22 July, 2021
*किमती किस्मत*
मिले जो मुश्किल से वही तो
सबसे महंगी हैं ,
वरना आसानी से चमकते
हीरे और मोती कहां मिलते ,
देख के कुद्रत का कमाल यह कैसा ;
कुछ लोग समझ लेते और
कुछ को फर्क ही नही पड़ते ।
पर आसान वाला रास्ते में ,
खुश किस्मती भला कितने हैं,
इतिहास के पन्नों में तो सिर्फ़
साहसी योद्धा पाए जाते हैं !
✍️ *नर्गिस यास्मिन* (हाउली)
No comments:
Post a Comment
Welcome Northeast News India