एन एच आर सी सी बी गोलाघाट जिला शाखा ने मनाया श्रमिक दिवस
गोलाघाट 1 मई : आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने गोलाघाट नगर के अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों एवं चाय मजदूर संघ के अध्यक्ष एवं सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया । गोलाघाट नगर के काठकटिया गांव स्थित अग्निशमन केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ आपातकालीन बचाव दल एवं वाहन सभी को असमिया फुलाम गमछे एवं श्रमिक सम्मान पत्र से अभिवादित किया , जिनमें वरिष्ठ स्टेशन अधिकारी सत्येंद्र लांगथसा , सह अधिकारी अनन्त सैकिया समेत 25 विभागीय अधिकारियों को सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिकारी सत्येंद्र ने ब्यूरो के इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि अपने कार्यकाल में आज तक अन्य संगठन द्वारा हमें सम्मानित नही किया गया। ब्यूरो के द्वारा इस कार्यक्रम के संचालक जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार कानू का हृदय से आभार व्यक्त किया ।
इसके उपरांत मानवाधिकार टीम जिला पुस्तकालय में असम चाय मजदूर संघ , गोलाघाट शाखा द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई और चाय मजदूर संघ के अध्यक्ष , सचिव समेत अन्य पदाधिकारियों को फुलाम गमछा एवं सम्मान पत्र से अभिवादित किया । उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व गोलाघाट जिला उपाध्यक्ष *संतोष कुमार कानू* एवं संचालन ब्यूरो के सक्रिय सदस्य *सरोज कुमार गुप्ता एवं जिला पत्रकार सोनेस्वर बारहोई* ने किया । उक्त कार्यक्रम में महिला विंग के ब्लॉक अध्यक्ष रशिता जयसवाल, राज्यिक कानूनी सलाहकार कमलजीत कौर एवं प्रियंका देब , जिला पत्रकार संजीव प्रजापति, अनुश्री गुप्ता, अनित्य सरकार, राजीव रविदास, मनीष कुमार गुप्ता, मोमी तामूली, माधव गोगोई , सुशीला सिंह, मनोज तांती, प्रताप दोल , गौतम तांती समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार कानू ने कार्यक्रम में उपस्थित ब्यूरो के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
Madhob Gogoi
NORTHEAST NEWS INDIA
No comments:
Post a Comment
Welcome Northeast News India